Hyundai Creta Facelift 2024: सशक्त रूप में ताजगी के साथ वापस, देखिए क्या है नया!

POKCHI NEWS
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift 2024 : नए साल की शुरुआत में हुंडई भारतीय कार बाजार में अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।हुंडई CRETA का 2nd gen इंडियन कार बाजार में पहली बार को 2020 में लॉन्च किया गया था। कुछ आर्टिकल्स से पता चल रहा है कि hyundai creta का facelift 2024 में 16 जनवरी को india में लॉन्च किया जाएगा। बताई गयी तारीख़ बदल भी सकती है क्यों कि इसकी पुस्टि company ने नहीं की है |

Hyundai Creta Facelift Design :

Creta का new Gen इंटरनेशनल बाज़ार में पहले ही लॉन्च हो चूका है। इंडियन कार मार्केट hyundai creta का नया facelift कुछ आकर्षक बदलाव के साथ के साथ लॉन्च होने वाली है इसके डिज़ाइन में कुछबदलाव किये गए है। CRETA Facelift में front में नया डिजाइन दिया गया है | फ्रंट में ग्रिल को बड़ा किया गय है इसका नया ग्रिल आपको hyundai टक्सन की याद दिलाएगा , फ्रंट में एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल को ग्रिल से साथ मिला दिया है जो बेहद आकर्षक दिखता हैं। साथ में फ्रंट में नई क्रोम फिनिशिंग ग्रिल के साथ नई डिज़ाइन की फोग लाइट भी देखने को मिलेगी |

Creta की साइड प्रोफाइल में company द्वारा किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है नई CRETA में इस बार 18 इंच के alloy देखने को मिलेंगे जिससे इसका ground clearence भी थोड़ा बढ़ जायेगा | कार में पीछे कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट के साथ डायनेमिक टर्न इंडिकेटर दिए गए है गाड़ी के back लुक पर भी काफी काम हुआ है पीछे स्पॉइलर के साथ स्टॉप लैम्प भी दिया गया है जो इसकी ख़ूबसूरती को बढ़ता है | नई GEN creta का लुक purani creta से काफी ज़्यादा आकर्षक लग रहा है |

Hyundai Creta Facelift Cabin

New Gen Creta में design की बात करे तो कंपनी ने outer लुक के साथ CAR के interior में भी बहुत सरे बदलाव किए है इसमें न्यू डिज़ाइन डैशबोर्ड layout और central कंसोल दिया गया है कार के इंटीरियर में Seats को भी change किया गया है Creta का नई केबिन काफी खूबसुरत है इसमें कई जगह सॉफ्ट टच दिया है और बेहद ख़ूबसूरत एम्बीएंट लइटिंग की गई है जिससे नई creta का केबिन ,पुरानी वाली से ज्यादा कम्फर्टेबल और लग्जरी हो गया है |

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift Features

Features की बात करे तो इसमें मिलने वाला है
10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी
6वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
ventilated Seats
पैनोरमिक सनरूफ
एंबिएंट लाइटिंग
वायरलेस मोबाइल चार्जिंग
ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल एयर कंडीशन
इन सब Features के साथ और भी बहुत से new फीचर्स इस new gen creta में मिलने वाले है।

Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift Safety features

Safety फीचर्स की बात करे तो गाड़ी में बहुत से सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले है इनमे से कुछ फीचर्स ये रहे –
– लेवल 2 ADAS technique – ये same technique Hyundai Verna में भी मिलती है। इस ADAS technique में अगर कार lane के bahar जाती है तो बाहर जाने पर warning और पुनः lane में वापस लाना इस ADAS में बहुत easy है |
– Adaptive क्रूज कंट्रोल,
– ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,
– ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम
– आगे और पीछे टकराव से बचाव
– रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट
– ट्रैफिक जाम एसिस्ट और ड्राइवर चेतावनी
ये सभी मुख्य सेफ्टी फीचर्स है जो इस facelift में मिलेंगे |

Hyundai Creta Facelift

इसके साथ कार में सुरक्षा की नज़रिए से स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, HILL एसिस्ट, HILL डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ 360 Degree कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलेंगे है।

Hyundai Creta Facelift Engine

NEW GEN हुंडई क्रेटा को 3 इंजन option के साथलॉन्च किया जायेगा है। हुंडई CRETA 2024 को तीन इंजन Option की लिस्ट नीचे दी गयी है |
जानकारी –

EnginePowerTorqueTransmission
1.5 Litre Petrol115 Bhp144 Nm6-Speed MT, CVT
1.5 Litre Turbo Petrol160 BHp253 Nm6-Speed MT / 7-Speed DCT
1.5 Litre Diesel116 BHp250 Nm6-Speed MT

Hyundai Creta Facelift Price :

यह SUV hyundai की बेस्ट SUV है ये offroad पर बहुत अच्छा Driving experience देती है। Hyundai CRETA की एक्स शोरूम कीमत भारतीय कार बाजार में 10.50 लाख रुपए रखी जाएगी है। इसे भारतीय कार बाजार में कुल 8 वेरिएंट और 9 color बेचा जायेगा |

Read More :

Hyundai Cars Discount : दिसंबर 2023 में हूंडई कार पर डिस्काउंट पाएं और अपनी सपनों की कार खरीदने का सुनहरा मौका न छोड़ें!

Share This Article
Leave a comment