Table of Contents
IND vs AUS : दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा , T20I क्रिकेट में India national cricket team ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया अपने सबसे बड़े टारगेट को किया चेज | 2023 के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया। मैच के आखरी ओवर में भारत ने 209 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से मैच हराया , 209 रन का लक्ष्य T20I क्रिकेट में आज तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है जिसको टीम इंडिया ने पूरा किया और एक New Record बना कर दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा |
पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले IND vs AUS match में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में भारत ने विशाखापट्टनम के स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ा लक्ष्य 209 रन चेज करना और जीतना भारत के लिए आसान नहीं था लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने T20I मैच के लास्ट ओवर में 8 विकेट के नुकसान साथ 209 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और T20I इतिहास में अपना नाम सबसे बड़े टारगेट को चेज करने वाली टीम के रूप में दर्ज करवा लिया है। टी20 इंटरनेशनल के इतिहास टीम इंडिया 200 या उससे ज़्यादा रन को चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार जीतने वाली पहली टीम बन गई और एक New Record बनाया|
IND vs AUS : जोश इंग्लिस के शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन का लक्ष्य भारत को दिया । भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 रन , ईशान किशन ने 58 रन और रिंकू सिंह ने 22 रनों की दमदार पारी खेली और 8 विकेट के नुक्सान के साथ जीत हासिल की। यह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले भी साल 2019 में 208 रन के लक्ष्य को हासिल केर वेस्टइंडीज को हराया था। भारत ने इससे पहले साल 2009 में 207 रन बना केर श्रीलंका को हराया था और साल 2020 में न्यूजीलैंड को 204 रन बना कर हराया था और इसके बाद साल 2013 में 202 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को धोया था।

IND vs AUS : टी20 इंटरनेशनल के इतिहास टीम इंडिया 200 या उससे ज़्यादा रन को चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार जीतने वाली पहली टीम बन गई और भारतीय टीम लिस्ट मैं शीर्ष पर पहुंच गई है। पांचवीं बार भारतीय टीम 200 से अधिक रन का लक्ष्य सफलता पूर्वक पूरा किया और दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा। दक्षिण अफ्रीका आज तक केवल 4 बार 200 से अधिक रन का लक्ष्य पूरा कर पायी है।
जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा की तरह टी20 में डायमंड डक आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने ऋतुराज गायकवाड़|
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में IND vs AUS टीम इंडिया 200 या उससे ज़्यादा रन का टारगेट चेज करने की लिस्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 209 रन , विशाखापत्तनम, 2023
भारत बनाम वेस्टइंडीज, 208 रन हैदराबाद, 2019
भारत बनाम श्रीलंका, 207 रन मोहाली, 2009
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 204 रन, ऑकलैंड, 2020
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 202 रन ,राजकोट, 2013
किस देश ने कितनी बार टी20 इंटरनेशनल के इतिहास 200 या उससे ज़्यादा रन का चेज किया उसकी लिस्ट नीचे दी गयी है
भारत -5
दक्षिण अफ्रीका – 4
पाकिस्तान – 3
ऑस्ट्रेलिया – 3