kia new launch – Sonet Facelift 2024 भारतीय कार बाजार में लॉन्च, गजब के फीचर्स और लुक से दीवाना कर देगी

POKCHI NEWS

kia new launch – Sonet Facelift 2024 : KIA मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में अपनी नई जनरेशन सोने फेसलिफ्ट को लांच कर दिया है। यह किआ सोनेट का अब तक का पहला फेसलिफ्ट है। किआ सोनेट Sub 4 mtr एसयूवी है ये अपने सेगमेंट के अंदर आने वाली एक लग्जरी एसयूवी के रूप में जानी आती है।

kia new launch

इसकी बुकिंग भारतीय कार बाजार में 20 दिसंबर 2023 से शुरू की जाएगी है, और नए साल की शुरुआत में इसे लॉन्च के किए जाने की संभावना है। हालांकि कुछ कार डीलर unofficial तरह से इसकी बुकिंग कर रहे है।

kia new launch – Sonet Facelift 2024 Design Updated :

नई जनरेशन किआ सोनेट में सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया है जिसमे ग्रिल के साथ फ्रंट डिजाइन में चेंज किया गया है, इसमें सामने की तरफ नुकीले आकार की एलइडी डीआरएल के साथ संशोधित बंपर दिया गया है फोग लाइट को भी थोड़ा अपडेट किया गया है जिससे गाड़ी को अधिक स्पोर्टी लुक मिलता है और साथ में front में सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है। पुराने जनरेशन की तुलना में ये फेसलिफ्ट और अधिक स्पोर्टी लुक के साथ लांच की गयी है।

kia new launch

जबकि नई facelift में साइड प्रोफाइल में इसे एक नया डिज़ाइन का alloy wheel दिया गया है जो लुक को enhance केर रहा है। पीछे की तरफ नया डिजाइन किया गया एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ अपडेट किया हुआ बंपर मिलता है।

kia new launch – Sonet Facelift 2024 Cabin

अंदर केबिन के डिज़ाइन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है इसका डिजाइन लेआउट वर्तमान मॉडल के सामान ही रखा गया है। नई फेसलिफ्ट किआ सोनेट में काफी नए फीचर्स ऐड किये गए है साथ में नई लेदर सीट्स भी इसकी स्टाइल को बढ़ाते है। इसके अलावा गाड़ी में कई स्थानों को सॉफ्ट टच लैदर दिया गया है जो इसे और लग्जरी बनता हैं।

kia new launch

kia new launch – Sonet Facelift 2024 Features list

नई सॉनेट में हमे जुड़ा हुआ दो स्क्रीन 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ देखने को मिलेगी है। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार तकनीकी, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ ventilated (हवादार) सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और बॉस का प्रीमियम साउंड सिस्टम भी हमको नई sonet में मिलेगा है।

kia new launch
kia new launch

kia new launch – Sonet Facelift 2024 Safety features

safety के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और स्टेंडर्ड 6 एयरबैग मिलता है। जबकि इसके अलावा इसे लेवल 1 ADAS तकनीकी के साथ लॉन्च किया गया है, नई सोनेट ADAS के बेहतरीन 10 फीचर्स के साथ आती है। लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, हाई बीम एसिस्ट, ड्राइवर चेतावनी, लाइन में बनाए रखना, पैदल और साइकिल यात्री की सुरक्षा दिया गया है। इन सब features के अलावा इसके टॉप मॉडल में फाइंड माय कार की सुविधा भी दी गई है।

kia new launch

kia new launch – Sonet Facelift 2024 Engine

इसे वर्तमान इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया गया है। अब इसके डीजल इंजन विकल्प के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा नहीं मिलती है। नीचे इंजन विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है।

Specification 1.2-litre N.A.Petrol 1-litre Turbo-Petrol 1.5-litre Diesel
Power (PS) 83 PS 120 PS 116 PS
Torque (Nm) 115 Nm 172 Nm 250 Nm
Transmission 5-speed MT 6-speed iMT, 7-speed DCT 6-speed MT (new), 6-speed iMT, 6-speed AT

kia new launch – Sonet Facelift 2024 Price in India

भारतीय कार बाजार में फेसलिफ्ट किआ सोनेट की कीमत 8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होगी है। और इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 15 लाख रुपए होगी |

kia sonet htx price :

kia sonet htx price : Kia Sonet HTX 1.0 Turbo Petrol iMT की कीमत t ₹11.45 lakh और Kia Sonet HTX Diesel की ex शोरूम कीमत ₹12.25 lakh है |

kia sonet gtx+:

kia sonet gtx+ एक Sub 4 mtr एसयूवी है जिसमें 1-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन है जो 85-88 हॉर्स पावर का उत्पादन करता है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 45 लीटर है। जीटीएक्स प्लस टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट में 1.0 लीटर टी-जीडीआई इंजन है जो 118 हॉर्सपावर और 172 एनएम का टॉर्क पैदा करता है company का वादा है कि इसकी milage 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।

kia sonet price in chandigarh

kia sonet price in chandigarh – चंडीगढ़ में किआ सोनेट की ऑन-रोड कीमत ₹8.55 लाख से ₹16.32 लाख तक है। शीर्ष मॉडल, एक्स लाइन 1.5 डीजल एटी की कीमत 16.32 लाख रुपये है

kia sonet price in punjab

kia sonet price in punjab- पंजाब के लुधियाना में किआ सोनेट की ऑन-रोड कीमत ₹8.55 लाख से ₹16.31 लाख तक है। इस कीमत में आरटीओ या पंजीकरण लागत, बीमा लागत और फास्ट टैग जैसे अन्य अनिवार्य सामान शामिल हैं

Read More :

prabhas next movie salaar first song release date: प्रभास की ‘सालार’ का पहला गाना आज रिलीज़ हो गया !
https://pokchinews.com/sleep-apnea-without-snoring/sleep apnea without snoring : sleep apnea के पांच मुख्य लक्षण
Share This Article
Leave a comment