Kia Sonet Facelift Teaser: भारतीय कार बाजार में कीआ मोटर्स ने अपनी कंपनी की नई जनरेशन सोनेट की दूसरी टीज़र को जारी कर दिया है, जिसमें की कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि इस बार ये कार ADAS तकनीकी के साथ भारतीय कार बाजार में लांच की जाएगी| कॉन्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में कीआ सोनेट दूसरी एसयूवी होगी जिमसे ये फीचर्स होगा , ये ADAS तकनीकी के साथ लॉन्च होगी। भारतीय कार बाजार में पहली कार हुंडई वेन्यू एन लाइन है जो ADAS तकनीकी के साथ भारतीय कार बाजार में आती है।
Kia Sonet Facelift New Teaser
नये टीचर में बताया गया है कि Kia सोनेट में पीछे की तरफ कनेक्ट एलइडी टेल लाइट यूनिट और स्टॉप लैंप के साथ एक बेहतरीन नया डिजाइन कार प्रेमियों को देखने को मिलेगा है। इससे पहले भी इसका एक टीचर सामने आया था, जिसमें की सोनेट के फ्रंट प्रोफाइल के बारे में बहुत सारी जानकारी दी गई थी।
The Wild. Reborn.
Coming soon!
New Sonet world premiere – December 14th at 12 noon. Join in!
Set a reminder now.#Kia #KiaIndia #KiaSonet #Sonet #NewSonet #TheWildReborn #WildByDesign #Wild #TheNextFromKia #MovementThatInspires
— Kia India (@KiaInd) December 1, 2023
इस कार में सामने की तरफ new L shape की एलइडी डीआरएल के साथ LED हेडलाइट और फोग लाइट यूनिट दी गयी है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल को चेंज किया है और कार को नया डिजाइन दिया गया है कार को new एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया जायेगा ।
और भी बहुत सारे चेंज किये गए है इस कार को नई लुक देने के लिए |
Kia Sonet Facelift Cabin
कार के केबिन को काफी सिंपल और स्मार्ट रखा गया है। इसका कैबिन आपको पूर्व जनरेशन की याद दिलाएगा , हालांकि इस कार का new इंटरटेनमेंट सिस्टम काफ़ी अच्छा है। इसके साथ ही कार के अंदर हमें नई लेदर सीट के साथ केबिन थीम और कई स्थानों पर सॉफ्ट टच का एहसास होगा |

Kia Sonet Facelift Features list
कार में 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार में हमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, आगे ventilated seats और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम देखने को मिलेगा।
ASPECT | DETAILS |
---|---|
Model | Kia Sonet Facelift |
Unveiling Date | 14 December, 2023 |
Rivals | Nexon, Venue, XUV400, Brezza, Magnite |
Instrument Cluster | Fully digital, similar to the one offered with the new Seltos |
Safety Features | Level 1 ADAS safety suite with forward collision warning, adaptive cruise control, lane departure warning |
Rear Profile | Freshly designed LED taillamps and an LED bar running across the width of the tailgate |
Infotainment Screen | 10.25-inch touchscreen with wireless mobile connectivity |
Other Features | Electric sunroof, automatic climate control, wireless charger, premium audio system, 360-degree camera |
Engine Options | 1.2-litre NA petrol, 1.0-litre turbo-petrol, 1.5-litre diesel |
Transmission Options | Five-speed manual, six-speed manual, six-speed iMT, seven-speed DSG gearbox |
Kia Sonet Facelift Safety features

इस कार में लेवल 1 ADAS तकनीकी को कंपनी ने पहली बार शामिल किया है , सुरक्षा की द्रस्टी ये काफी अच्छा फीचर है , इसमें कार मैं आगे और पीछे टकराव से बचाव, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लाइन से बाहर जाने पर warning , पुनः लाइन में वापस लाना, हाई बीम एसिस्ट जैसे बेमिसाल फ़ीचर्स शामिल है। अन्य सुरक्षा फीचर्स में इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, Hill एसिस्ट और आगे और पीछे दोनों तरफ पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा दिया जायेगा।
Kia Sonet Facelift Engine
कार को वर्तमान इंजन विकल्प के साथ ही संचालित किया जायेगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसे अब iMT गियरबॉक्स के स्थान पर डीजल इंजन में regular रूप से 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इंजन के बारे में निम्नलिखित नीचे जानकारी दी गई है।
Engine Type | Power (PS) | Torque (Nm) | Transmission Options |
1.0-litre Turbo-petrol | 120 | 172 | 6-speed iMT, 7-speed DCT |
1.2-litre Petrol | 83 | 115 | 5-speed manual |
1.5-litre Diesel | 115 | 250 | 6-speed iMT, 6-speed automatic |
Kia Sonet Facelift Launch Date in India
New जनरेशन कीआ सोनेट को भारतीय कार बाजार में 14 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जायेगा, और उसके तुरंत बाद इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी भारतीय कार बाजार में शोरूम पर शुरू हो जाएगी।
Kia Sonet Facelift Price in India
New जनरेशन कीआ सोनेट की कीमत वर्तमान कीमत से ज्यादा होने की उम्मीद है।इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होगी। इसकी कार की डिलीवरी 2024 में शुरू की जाएगी।
READ MORE :
Honda announces discounts : शानदार मौका पाइये 1 लाख का डिस्काउंट HONDA की कारों पर