Tulsi Vivah 2023 : अपने प्रियजन और रिश्तेदारों को इस तुलसी विवाह पर भेजें शुभकामना सन्देश

POKCHI NEWS

Tulsi Vivah 2023 : अपने प्रियजन और रिश्तेदारों को इस तुलसी विवाह पर भेजें शुभकामना सन्देश

ऐसा माना जाता है कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और फिर अगले दिन द्वादशी की तिथि पर भगवान विष्णु का विवाह तुलसी माता से कराया जाता है. : इस 24 नवंबर 2023 को Tulsi Vivah है.

Tulsi Vivah 2023 : तारीख और समय

द्वादशी तिथि शुरू – November 23, 2023 – समय 09:01 PM
द्वादशी तिथि समाप्त – November 24, 2023 – समय 07:06 PM

Tulsi Vivah 2023 : कार्तिक माह का महत्व बहुत ज्यादा है । मान्यता है कि भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा के बाद इसी माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को जागते हैं, भगवान विष्णु जागने के बाद शुभ और मांगलिक कार्य फिर से शुरू होते हैं। और पंचांग के हिसाब से कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ही तुलसी माता और शालिग्राम जी (भगवान विष्णु) का विवाह होता है। मान्यता है कि तुलसी माता और भगवान विष्णु का विवाह करवाने से कन्यादान के बराबर ही पुण्य की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता हैं। जीवन की बाधाएं भी दूर होती हैं। शादीशुदा जीवन में खुशियां आती हैं।

कैसे करें Tulsi Vivah ?

पूजा कक्ष को सजा कर उसमें तुलसी के पौधे और भगवान विष्णु (शालिग्राम) को एक साथ रखते हैं ।साड़ी या दुपट्टे में दुल्हन की तरह तुलसी माता को सजाया जाता है, और भगवान विष्णु (शालिग्राम) को दूल्हे की तरह सजाया जाता है। विवाह की सभी रस्में संपन्न करते हैं। भक्त व्रत रख कर , पूजा के लिए भोग बनाते हैं

Tulsi Vivah 2023 : पूजा विधि

  • सर्वप्रथम लकड़ी की दो चौकी पर साफ़ आसन लगाए ।
  • गेरू से तुलसी माता के गमले को रंग दें और चौकी पर स्थापित करें।
  • दूसरी चौकी पर शालिग्राम (भगवान विष्णु) को स्थापित करें।
  • चौकियों पर गन्ने का मंडप सजाएं।
  • अब जल से भरकर कलश रखें और उसमें सात आम के पत्ते लगाकर पूजा की चौकी पर स्थापित करें।
  • फिर (भगवान विष्णु) शालिग्राम व तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाये करें और कुमकुम का तिलक करें।
  • तुलसी माता का श्रृंगार चूड़ी, बिंदी ,लाल चुनरी आदि चीजों से करें।
  • अब सावधानी पूर्वक शालिग्राम (भगवान विष्णु) की चौकी को हाथों में लेकर तुलसी माता के सात चककर लगाए ।
  • अंत में तुलसी माता व शालिग्राम (भगवान विष्णु) की आरती करें।
  • प्रसाद को पुरे परिवार में बाँट दे ।
Share This Article
Leave a comment